BBL 2020-21: बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। मैच के दौरान जेम्स फॉकनर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। वहीं पारी के अंतिम ओवर में जब पीटर सिडल टिम डेविड को गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने फॉकनर को 'मांकड़' की चेतावनी दे डाली।
गेंदबाजी करने से ठीक पहले, पीटर सिडल ने अपना रन-अप लिया और जैसे ही उन्होंने देखा कि उनकी गेंदबाजी से पहले ही जेम्स फॉकनर क्रीज से बाहर निकल गए हैं। ऐसा होता देखकर सिडल रुक जाते हैं और फॉकनर को क्रीज पर रहने की चेतावनी देते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो की खास बात यह है कि जेम्स फॉल्कनर अपने क्रीज के अंदर जाने की कोशिश किए बिना ही पीटर सिडल को घूरने लगते हैं। फॉकनर कमर पर अपने हाथों को रखकर ऐसा रिएक्ट करते हैं जैसे कि वह गुस्सा हो रहे हों। हालांकि बाद में जेम्स फॉकनर पीटर सिडल को देखकर हंसने लगते हैं।
James Faulkner was almost daring Peter Siddle to Mankad him here
— KFC Big Bash League (@BBL) December 13, 2020
A @KFCAustralia Bucket Moment | #BBL10 pic.twitter.com/62d3c2zvwN