मार्च 08, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने हांगकांग टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एक अनोखा कारनामा किया है। सिटी कैटक के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कोलून कैंटोंस के स्मिथ ने मात्र 31 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। ऐसा कर वे टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत को झटका, मार्श की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी
गौरतलब है कि सिटी कैटक की तरफ से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ की तूफानी पारियों की मदद से कोलून कैंटोंस की टीम 15 से भी कम ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। स्मिथ ने 7 चौके और 13 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाते हुए अंतिम समय तक क्रीज पर डटे रहे। स्मिथ के मुल्क के मार्लोन सैमुएल ने भी नाबाद रहकर उनका साथ देते हुए 59 रनों की पारी खेली। स्मिथ को इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
बता दे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके ड्वेन स्मिथ अब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने 79 मैचों में 2142 रन बनाए हैं।