ड्वेन ब्रावो बिग बैश लीग से बाहर, लंबे समय तक हो सकते हैं क्रिकेट से दूर
30 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी और वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जारी बिग बैश लीग 2016-17 से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान फिल्डींग करते हुए ब्रावो के हैमस्ट्रिंग में चोट
30 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी और वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जारी बिग बैश लीग 2016-17 से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान फिल्डींग करते हुए ब्रावो के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ब्रावो बाउंड्री पर गेंद रोकने के लिए डाइविंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था और फिर वह वापस खेलने नहीं उतर सके।
ये भी पढ़ें: नहीं कर रहा अनुष्का से सगाई, विराट ने खुद दी सफाई
शुक्रवार (30 दिसंबर) को ब्रावो का स्कैन कराया गया जिसके बाद पता चला कि उन्हें अब हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करानी होगी।
Trending
ब्रावो ने कहा कि "दुर्भाग्य से, मेरे लिए बिग बैश का यह सीजन यहीं खत्म हो गया, जो बहुत ही निराशाजनक है"। अब मुझे फिट होने और फिर से बेस्ट खेल खेलने के लिए सर्जरी करानी है। मेरा साथ देने के लिए मैं सभी रेनेगेड्स प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
खास खबर: 2016 में रहा भारत का दबदबा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
गौरतलब है कि ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। वह मेलबर्न की टीम में बैट और गेंद से प्रभावी ढंग से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। उनकी गैरमौजूदगी से मेलबर्न की टीम को बहुत बड़ा झटका लगेगा।
गुरुवार को पर्थ के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी गैरमौजूदगी में आरोन फिंच ने मैच का आखिरी ओवर डाला औऱ मेलबर्न को हार का मुंह देखना पड़ा।
पर्थ के हाथों मिली हार के बाद फिंच ने कहा कि "यह एक बड़ा झटका है, ब्रावो दुनिया में सबसे अच्छे ऑलराउंडर में से एक हैं”।