'अब समय आ चुका है', T20 वर्ल्ड कप के बाद ड्वेन ब्रावो ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हारकर वेस्टइंडीज का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। इस हार के अलावा न सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हारकर वेस्टइंडीज का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। इस हार के अलावा न सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
Trending
ब्रावो ने बातचीत करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के लिए करीब 18 सालों तक खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात रही और उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढाव देखा है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
क्रिकबज से बातचीत करते हुए वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने कहा,"मुझे लग रहा है कि समय आ चुका है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा। वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलना बेहद खुशी की बात रही। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मैंने पूरे कैरिबियन के लिए इतने सालों तक खेला।