Dwayne Smith announces international retirement ()
एंटिगा, 2 मार्च (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेल रहे स्मिथ ने कराची किंग्स के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफाइंग फाइनल से पहले इस बात की पुष्टि की।
स्मिथ विश्व कप-2015 में आखिरी बार राष्ट्रीय टीम में खेले थे। इस विश्व कप में नेपियर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेला गया मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम 2003-04 में केपटाउन में नए साल पर हुए टेस्ट मैच से रखा था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 105 रनों की पारी खेली थी। यह उनका टेस्ट में इकलौता शतक है।