Dwindling crowds at Australian stadiums a cause for concern; Hussey attributes it to too much cricke (Image Source: IANS)
मेलबर्न, 23 नवम्बर ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेने के बावजूद स्टेडियम में घटती दर्शकों की संख्या आयोजकों के लिए चिंता का विषय बन गयी है। यह सिलसिला हाल में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप से शुरू हुआ था।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 221 रन से हराया था लेकिन मेलबर्न क्रिकेट मैदान में इस मुकाबले को देखने के लिए केवल 10,406 प्रशंसक ही मौजूद थे जबकि स्टेडियम की क्षमता 90,000 से ज्यादा है।
सेनडॉटकॉमडॉटएयू की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले को देखने के लिए पिछली सबसे कम दर्शक संख्या 1979 में 12,077 थी।