Advertisement

डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कोलकाता के ईडन गॉर्डन की पिच तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स!

कोलकाता, 17 नवंबर| कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी का मानना है कि यह मैदान भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement
डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कोलकाता के ईडन गॉर्डन की पिच तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स! Images
डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कोलकाता के ईडन गॉर्डन की पिच तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 17, 2019 • 07:09 PM

कोलकाता, 17 नवंबर| कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी का मानना है कि यह मैदान भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच होगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 17, 2019 • 07:09 PM

मुखर्जी को विश्वास है कि इस मैदान में दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मैच होगा और दर्शकों को एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी।

Trending

मुखर्जी ने रविवार को आईएएनएस से कहा, "पिछले सप्ताह हुई बारिश ने कुछ हद तक इसे खराब किया था। लेकिन शुक्र है कि हमारे पास अभी भी पर्याप्त समय था और अब चीजें (मौसम) सामान्य हैं। पिच अच्छी स्थिति में है। यह तैयार है और पिछले कुछ वर्षों से ऐसा ही है। ईडन गार्डन्स क्रिकेट को एक अच्छा पिच मुहैया कराएगा और मैं इसके लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।"

भारत ने इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सबकी नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर लगी हुई है जिसमें भारत पहली बार दिन-रात टेस्ट मैच खेलने जा रहा है।

दिन-रात टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंदें कई दिन पहले ही ईडन गार्डन्स पहुंच चुकी है और मुखर्जी को उम्मीद थी कि इसे पिच पर टेस्ट किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि आपने इसका टेस्ट किया है, उन्होंने कहा, "मैंने अब तक ऐसा नहीं किया है। अगले कुछ दिनों में मैं करूंगा। लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर पिच का व्यवहार वैसा ही होगा, जैसा कि अन्य टेस्ट मैचों में होता है।

Advertisement

Advertisement