Jofra Archer (Google Search)
30 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 फरवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (29 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
सीधे हाथ में कोहनी के दर्द के चलते आर्चर मंगलवार की शाम को इंग्लैंड लौट आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी यह परेशानी बढ़ी। उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला और जिसमें 6 विकेट झटके।
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज पर 3-1 से जीती है।