WBBL 2025: Ellyse Perry की 111 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी (Image Source: X.Com (Twitter))
एलिस पैरी (Ellyse Perry) के शानदार शतक के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार (6 दिसंबर) को सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सिडनी ने WBBL finals के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पेरी ने 156.34 की स्ट्राईक रेट से 71 गेंदों में 111 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 3 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ पेरी ने महिला बिग बैश लीग में अपने 5000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ बैथ मूनी ने ही किया था।