Ellyse Perry becomes first Australian woman to take 300 international wickets (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने भारत के खिलाफ गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में शनिवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पैरी ने इस मुकाबले में 27 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। पैरी ने 143वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को पवेलियन भेजकर यह कीर्तिमान बनाया।
30 साल की पैरी महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली और दुनिया की तीसरी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले भारत की झूलन गोस्वामी (337) और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (301) ने ही यह कारनामा किया था।
पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट में 33 विकेट, 118 वनडे में 152 विकेट और 123 टी-20 में 115 विकेट चटकाए हैं।