एलिस पैरी ने रचा इतिहास,टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर बनी
29 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिस पैरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पैरी पहली क्रिकेटर बन गई हैं,जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल...
29 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिस पैरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पैरी पहली क्रिकेटर बन गई हैं,जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन के साथ-साथ 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले पुरुष और महिला क्रिकेट में कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है।
पैरी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जिताने में अहम रोल निभाया।
Trending
पैरी ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली और अपने 1000 रन पूरे किए। पिछले साल खेले गए वर्ल्ड टी-20 फाइनल में पैरी ने अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पैरी के सबसे करीब हैं। अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1498 रन बनाने के साथ 98 विकेट हासिल किए हैं।