MI Emirates vs Desert Vipers Dream 11 Team
ILT20 लीग का 15वां मुकाबला एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मंगलवार (24 जनवरी) को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों ने चार में से तीन-तीन मुकाबले जीते हैं, ऐसे में डेजर्ट वाइपर्स और एमिरेट्स के बीच एक रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वाइपर्स और एमिरेट्स के बीच होने वाले मुकाबले में एलेक्स हेल्स को कप्तान चुना जा सकता है। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने बीते समय में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करके खूब रन बनाए हैं। हेल्स टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 165.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड (158), आंद्रे फ्लेचर (125), मोहम्मद वसीम (123) और निकोलस पूरन (108) को अपनी टीम में जरूर चुने। शेख जायद स्टेडियम में बल्लेबाज़ों को मदद मिली है ऐसे में ज्यादा बल्लेबाज़ों पर भरोसा जताया जा सकता है।