Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुरी खबर: भारत-इंग्लैंड के बीच सितंबर में होने वाली वनडे,टी-20 सीरीज हो सकती है स्थगित

लंदन, 15 जुलाई| इंग्लैंड इस साल सितंबर में होने वाले भारत दौरे को कोविड-19 के कारण अगले साल तक के लिए स्थगित कर सकती है। इंग्लैंड को भारत दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 15, 2020 • 13:34 PM
India vs England
India vs England (Google Search)
Advertisement

लंदन, 15 जुलाई| इंग्लैंड इस साल सितंबर में होने वाले भारत दौरे को कोविड-19 के कारण अगले साल तक के लिए स्थगित कर सकती है। इंग्लैंड को भारत दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं और इसके लिए उसे 16 सितंबर को भारत आना है।

डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो टी-20 विश्व कप के स्थगित होने की संभावना से आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए जगह बनती दिख रही है और इसी कारण सितंबर में इंग्लैंड का भारत दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है।

Trending


रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही है। अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ यह दोनों सीरीजों के कराए जाने पर बात बनती दिख रही है।

आईएएनएस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बीसीसीआई सितंबर अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच आईपीएल कराने पर विचार कर रही है। साथ ही यह भी बताया था कि आईपीएल की मेजबानी विदेश में की जा सकती है और इसके लिए यूएई तथा श्रीलंका के बीच में से स्थान चुनना है।

इस संबंध में अंतिम फैसला लेने से पहले बीसीसीआई, टी-20 विश्व कप के संबंध में आईसीसी के आधिकारिक फैसले का इंतजार कर रही है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि वह आईपीएल के बिना साल गुजर जाने की उम्मीद नहीं कर सकते और उनकी प्राथमिकता अपने देश में ही आईपीएल आयोजित कराने की है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement