लीड्स टेस्ट: स्मिथ के बिना इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त लेने उतरेगा आस्ट्रेलिया, जानिए कैसा होगा प्लेइंग (twitter)
लीड्स, 21 अगस्त| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के बिना ही गुरुवार से यहां हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच 251 रन से जीता था जबकि वर्षा बाधित दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। मेहमान टीम अभी भी पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है।
आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ की कमी खलेगी। स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में जोफरा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे और फिर इसके बाद वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। स्मिथ अब तीसरे टेस्ट से भी बाहर हैं।