कोहली का विकेट ना ले पाने की बौखलाहट में जेम्स एंडरसन ने लाइव मैच में कर दी थी ऐसी हरकत VIDEO Images (Twitter)
9 सितंबर। पांचवें टेस्ट में भारतीय पहली पारी लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। भारत के कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं कर पाए और 49 रन पर आउट हो गए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और अबतक भारत की टीम विकेट नहीं खोई है। भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के अनुसार अभी भी 147 रन पीछे है।
गौरतलब है कि एक बार फिर विराट कोहली जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट नहीं हुए हैं। हालांकि जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक मौका एंडरसन के हाथ आय़ा था लेकिन अंपायर धर्मसेना की गलती के कारण विराट का विकेट लेने से एंडरसन महरूम रह गए थे।