धोनी की बल्लेबाजी को लेकर संजय बांगड़ का ऐसा ऐलान, अब तीसरे वनडे में होगा ऐसा
17 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच आज लीड्स में खेला जाएगा। जो भी टीम आजका तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहेगी वो टीम सीरीज भी अपने नाम करने में सफल रहेगी। मैच से पहले भारत के
17 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच आज लीड्स में खेला जाएगा। जो भी टीम आजका तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहेगी वो टीम सीरीज भी अपने नाम करने में सफल रहेगी।
मैच से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर एक खास बयान दे दिया है। गौरतलब है कि दूसरे वनडे में भारत की टीम को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसमें धोनी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
Trending
इस बारे में संजय बांगड़ ने कहा कि धोनी ने एक खास प्लान के साथ बल्लेबाजी की थी। धोनी ने प्लान बनाया था कि सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या के साथ 40 ओवर तक पार्टनरशिप कर लक्ष्य के निकट पहुंचा जाए लेकिन हार्दिक और रैना के आउट होने से रणनीति उलटी पड़ गई।
संजय बांगड़ ने आगे ये भी कहा कि रायडू के ना होने से मीडिल ऑर्ड्स बल्लेबाजी क्रम में खासा समस्या पैदा हुई जरूर लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में यह समस्या खत्म हो जाएगी।