भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में जोस बटलर ने टॉस जीता और इस बार उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला किया। इंग्लिश फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम इस मैच में तो जेसन रॉय का बल्ला चलेगा और इंग्लैंड को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी। वैसे तो फैंस को इस मैच में भी रॉय के बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली लेकिन उन्होंने 26 गेंदों में 27 रनों की पारी में कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले।
इन अच्छे शॉट्स में से एक शॉट ऐसा था जिसे देखकर लगा कि रॉय ने खोया हुआ विश्वास पा लिया है। ये छक्का उस समय देखने को मिला जब रोहित शर्मा ने पावरप्ले का पांचवां ओवर रविंद्र जडेजा से करवाने का फैसला किया और रॉय ने उनका स्वागत एक तीर जैसे सीधे छक्के से किया।
जडेजा ने पहली बॉल चौथी स्टंप पर डाली और रॉय ने खड़े-खड़े सीधा छक्का जड़ दिया। उनके इस छक्के को देखकर इंग्लिश फैंस काफी खुश हुए और देखते ही देखते इस छक्के का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, जब लग रहा था कि वो सेट हो गए हैं और एक बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं तभी उमरान मलिक की गेंद पर वो ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे।
That is gorgeous
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
#ENGvIND | @JasonRoy20 pic.twitter.com/l68nr9nMoi