इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या का शानदार फॉर्म जारी है और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तो उन्होंने गेंद से ऐसी तबाही मचाई कि इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन में नजर आया। हार्दिक ने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए। इन 4 विकेटों में लियाम लिविंगस्टोन का विकेट भी शामिल है जो एक बार फिर से अपने घमंड के चलते आउट हो गए।
इस पूरे दौरे पर हार्दिक और लिविंगस्टोन के बीच तगड़ी ज़ंग देखने को मिली लेकिन हर बार हार्दिक पांड्या कुछ रन लुटाने के बाद विजयी रहे। इस मैच में भी लिविंगस्टोन को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वो इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को आउट करने के लिए कुछ छक्के देकर खुश हैं।
हार्दिक ने सात ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। हार्दिक की बॉलिंग के चलते ही इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 पर ऑलआउट हुई। इस पारी के दौरान, पांड्या लिविंगस्टोन के बीच ज़ंग देखने को मिली। हार्दिक ने लिविंगस्टोन के खिलाफ शॉर्ट बॉल से हमला बोला जिसमें इंग्लैंड के बिग-हिटर ने उन्हें दो छक्के लगा दिए हालाँकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने एक बार फिर लिविंगस्टोन (27) को एक छोटी गेंद पर कैच आउट कर दिया।