Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: हार्दिक ने दिखाई लिविंगस्टोन को गुंडई, शॉर्ट बॉल पर ही किया आउट

इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर से हार्दिक पांड्या ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 17, 2022 • 21:25 PM
Cricket Image for VIDEO: हार्दिक ने दिखाई लिविंगस्टोन को गुंडई, शॉर्ट बॉल पर ही किया आउट
Cricket Image for VIDEO: हार्दिक ने दिखाई लिविंगस्टोन को गुंडई, शॉर्ट बॉल पर ही किया आउट (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या का शानदार फॉर्म जारी है और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तो उन्होंने गेंद से ऐसी तबाही मचाई कि इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन में नजर आया। हार्दिक ने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए। इन 4 विकेटों में लियाम लिविंगस्टोन का विकेट भी शामिल है जो एक बार फिर से अपने घमंड के चलते आउट हो गए। 

इस पूरे दौरे पर हार्दिक और लिविंगस्टोन के बीच तगड़ी ज़ंग देखने को मिली लेकिन हर बार हार्दिक पांड्या कुछ रन लुटाने के बाद विजयी रहे। इस मैच में भी लिविंगस्टोन को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वो इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को आउट करने के लिए कुछ छक्के देकर खुश हैं।

Trending


हार्दिक ने सात ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। हार्दिक की बॉलिंग के चलते ही इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 पर ऑलआउट हुई। इस पारी के दौरान, पांड्या लिविंगस्टोन के बीच ज़ंग देखने को मिली। हार्दिक ने लिविंगस्टोन के खिलाफ शॉर्ट बॉल से हमला बोला जिसमें इंग्लैंड के बिग-हिटर ने उन्हें दो छक्के लगा दिए हालाँकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने एक बार फिर लिविंगस्टोन (27) को एक छोटी गेंद पर कैच आउट कर दिया।

इंग्लैंड की पारी के बाद पांड्या ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया, "लिविंगस्टोन शॉर्ट गेंद को खेलना पसंद करते हैं। जब कोई ऐसा करता है, तो ये मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। या तो आप लड़ाई जीत सकते हैं या मैं जीत सकता हूं। उसने मुझे दो छक्के मारे और फिर मैंने अपने कप्तान से कहा - मैं चार छक्के खा सकता हूं , लेकिन अगर मैं एक विकेट ले सकता हूं, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है।"

आखिरकार हार्दिक की ये बात सही साबित हुई और उन्होंने गेंद से टीम इंडिया के लिए शानदार काम किया। इससे पहले दूसरे वनडे में भी हार्दिक ने ही लिविंगस्टोन को आउट किया था।


Cricket Scorecard

Advertisement