ENG vs IND Hussain warns England before 4th test (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच जो चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को भले ही तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ऑल आउट होकर भी सीरीज जीत गई थी।
हुसैन ने टेलीग्राफ के हवाले से लिखा,"याद रहे कि वो एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ही ऑल आउट हो गए थे। उसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को अपने नाम किया था। वो भी तब जब कोहली घर वापस लौट गए थे।"