Advertisement

ENG vs IND: 'भूलना मत 36 पर आलआउट होकर भी भारत ने सीरीज जीती थी', इंग्लैंड टीम को मिली चेतावनी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच जो चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के

Advertisement
ENG vs IND Hussain warns England before 4th test
ENG vs IND Hussain warns England before 4th test (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 31, 2021 • 09:46 AM

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच जो चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 31, 2021 • 09:46 AM

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को भले ही तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ऑल आउट होकर भी सीरीज जीत गई थी।

Trending

हुसैन ने टेलीग्राफ के हवाले से लिखा,"याद रहे कि वो एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ही ऑल आउट हो गए थे। उसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को अपने नाम किया था। वो भी तब जब कोहली घर वापस लौट गए थे।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए लिखा कि भारतीय टीम में वो क्षमता है कि भले ही उनके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में ना हो इसके बावजूद टीम जबरदस्त वापसी करते हुए वापसी कर सकती है।

लीड्स टेस्ट के बारे में बात करते हुए हुसैन ने लिखा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उस मैच में स्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया लेकिन भारत के गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाए।

Advertisement

Advertisement