ENG vs IND - James Anderson overtakes murlitharan for most 3-wicket haul against India in test (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की ओर से दिग्गज जेम्स एंडरसन ने शुरूआती झटके देकर कमर तोड़ दी जिसके बाद भारतीय टीम कभी भी वापसी नहीं कर पाई।
इस पारी में एंडरसन ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। तीन विकेट लेने के साथ ही इंग्लैंड के इस बड़े बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना लिया है।
एंडरसन ने यह कारनामा अब 23 बार कर लिया है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 22 बार यह कारनामा किया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम आता है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 17 बार भारत के खिलाफ 3 विकेट चटकाए है।