एजबेस्टन में चल रहा पांचवां टेस्ट भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। पहले बल्ले से इतिहास रचा और फिर गेंद से तबाही मचाई लेकिन इस टेस्ट के तीसरे दिन तो उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर बेन स्टोक्स का मुंह भी खुला का खुला ही रह गया। शार्दुल की गेंद पर बुमराह का ये कैच फिलहाल फैंस को अपना दीवाना बना रहा है।
बेन स्टोक्स भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बुमराह के सामने वो भी घुटने टेकते हुए नजर आए। जॉनी बेयरस्टो के साथ, बेन स्टोक्स ने छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और ऐसा लगा कि ये दोनों खिलाड़ी भारत से मैच को दूर ले जा रहे हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी पर आए और अपनी गेंदबाज़ी से कमाल दिखाते हुए स्टोक्स को आउट कर दिया।
ये शार्दुल ठाकुर का पहला ओवर था और तीसरी गेंद पर बुमराह द्वारा जीवनदान मिलने के बाद चौथी गेंद पर स्टोक्स ने एक बार फिर उनके खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया। उन्होंने मिड-ऑफ की तरफ हवा में करारा शॉट मारा लेकिन उनके रास्ते में बुमराह आ गए और छलांग लगाकर उन्होंने एक अद्भुत कैच लपक लिया।
Bumrah: Captain, scores runs, pick wickets, take blinders.pic.twitter.com/yciKi5KUBX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2022