Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : विराट कोहली के साथ लड़ाई के बाद बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली के साथ एजबेस्टन टेस्ट में हुई तीखी नोकझोंक के बाद जॉनी बेयरस्टो ने इस मामले पर पहला रिएक्शन दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 04, 2022 • 14:42 PM
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली के साथ लड़ाई के बाद बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली के साथ लड़ाई के बाद बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच पर भारत ने शिकंजा कस लिया है। इस टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत की कुल बढ़त 257 रनों की हो चुकी है और अभी भी सात विकेट हाथ में हैं। तीसरे दिन मैदान पर कई तरह के मज़ेदार पल देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल था जब विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को बैटिंग के दौरान जमकर स्लेज किया।

यही वो पल था जब विराट की स्लेजिंग के बाद बेयरस्टो ने तूफानी अंदाज़ में बैटिंग करना शुरू कर दिया और पिछले चार टेस्ट मैचों में अपना तीसरा शतक भी पूरा कर लिया। कोहली और बेयरस्टो के बीच हुई तीखी नोकझोंक इतनी बढ़ गई थी कि अंपायर्स को बीच में आना पड़ा। हालांकि, इस दौरान बेयरस्टो भी कहां शांत रहने वाले थे और उन्होंने भी कोहली को पलटकर जवाब दिया।

Trending


अब इस मामले पर बेयरस्टो ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है और कोहली के साथ हुई लड़ाई पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। बेयरस्टो ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हम पिछले 10 साल से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ये एक मजेदार एक्टिविटी है। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम दोनों एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी हैं। हमें अपनी टीम के लिए अपना बेस्ट देना होता है और आप किसी भी हालत में अपनी टीम को खेल में आगे लेकर जाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होता है, हम वो करते हैं। ये सब खेल का एक हिस्सा होता है।’

इसके अलावा बेयरस्टो ने ये भी कहा है कि भारतीय टीम जो भी टारगेट देगी इंग्लैंड की टीम उस टारगेट के पीछे जाएगी और उनकी मानसिकता ड्रॉ के लिए खेलने की बिल्कुल भी नहीं होगी। ज़ाहिर है कि अब पूरी दुनिया की निगाहें इस टेस्ट के चौथे दिन पर आ टिकी हैं जहां सब ये देखना चाहेंगे कि भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कितना बड़ा टारगेट रख पाती है।


Cricket Scorecard

Advertisement