ENG vs IND - KL Rahul joins Virender Sehwag in special list with sixth Test hundred (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित शर्मा 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने एक शानदार शतक जमाया और वो अभी भी क्रीज पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शतक जमाते ही केएल राहुल ने भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एशिया के बाहर केएल राहुल का यह चौथा शतक है और सहवाग ने भी अपने करियर में एशिया के बाहर 4 ही शतक जमाए है।