भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आगाज 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 और भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं।
पहले मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली की नजर एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक लगाए है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली के बल्ले से एक धमाकेदार शतक निकल जाता है तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
वर्तमान में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम है। पोटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 41 शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली फिलहाल पोटिंग के बराबरी में चल रहे हैं और उनका सारा ध्यान पूर्व कंगारू कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगा।