ENG vs IND Ravindra Jadeja undergoes a scan after being injured on ground (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को पारी और 76 रनों से पटखनी दी।
इस मैच के बाद भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठे और कई क्रिकेट दिग्गज सहित फैंस भी चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान जडेजा को चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें चलने में परेशानी आ रही थी और वो कुछ समय तक मैदान में लेटे हुए थे।