ENG vs IND: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लय में बल्लेबाजी करते देखना हमेशा से ही सुखद एहसास रहा है। वैसे तो भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम मजबूत स्थिति में है लेकिन फिर भी रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल लगाए हुए हैं। रोहित शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर लेते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत की बल्लेबाजी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ओली रॉबिन्सन की गेंद पर रोहित शर्मा ने थर्ड मैन की दिशा में शानदार छक्का लगाया। ओली की पटकी हुई गेंद को रोहित शर्मा ने एक पल में भाप लिया और हल्का सा उछलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। रोहित शर्मा का यह छक्का इस सीरीज में उनकी फॉर्म को दर्शा रहा था।
इससे पहले रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन के ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेला था। रोहित शर्मा ने इस शॉट को खेलने में बिल्कुल भी एफर्ट नहीं लगाया था बस उन्होंने शानदार टाइमिंग के दमपर इस प्यारे से शॉट को खेला था। वहीं अगर तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 78 रन बनाए थे।
Rohit Sharma's first six of the innings. pic.twitter.com/VOadX1dNsP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2021