इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली बेशक बल्ले से योगदान देने में विफल रहे लेकिन फील्डिंग के दौरान वो अपना शत प्रतिशत देने में कोई कमी नहीं रखते हैं और कप्तानी छोड़ने के बावजूद वो अपने एग्रेशन में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं। इस अहम टेस्ट के चौथे दिन भी विराट का एग्रेशन देखने लायक था।
रविंद्र जडेजा के ओवर में जैसे ही एलेक्स लीस रनआउट हुए उसके बाद तो विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था। लीस का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के चारों ओर चीते की तरह भागते हुए दिखे। इस दौरान वो पूरे जोश के साथ हवा में उछलते हुए हवा में मुक्के मारते हुए विकेट को सेलिब्रेट करते दिखे।
विराट का ये जश्न फैंस के रोंगटे खड़े करने वाला था क्योंकि शायद ही फैंस ने विराट का ये रौद्र रूप देखा होगा। इस 13 सेकेंड के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस 13 सेकेंड के वीडियो में 10 सेकेंड तो विराट का सेलिब्रेशन ही चलता रहा। हालांकि, इस विकेट के बाद भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती हुई दिखी और जॉनी बेयरस्टो के साथ जो रूट ने टीम इंडिया को रुलाकर रख दिया।
After making 31 in the Match legend Virat Kohli is just electrifying on the field in England.#ENGvIND #ViratKohlipic.twitter.com/gYhK0xzvWQ
— (@imAmanDubey) July 4, 2022