Advertisement

क्या 5वें दिन बारिश तोड़ देगी टीम इंडिया का दिल? जानिए कैसा रहेगा एजबेस्टन में मौसम का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है और अब अगर पांचवें दिन मौसम खलल नहीं डालता है तो भारत ये मैच जीतने के बारे में सोच

Advertisement
क्या 5वें दिन बारिश तोड़ देगी टीम इंडिया का दिल? जानिए कैसा रहेगा एजबेस्टन में मौसम का हाल
क्या 5वें दिन बारिश तोड़ देगी टीम इंडिया का दिल? जानिए कैसा रहेगा एजबेस्टन में मौसम का हाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 06, 2025 • 11:36 AM

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद शुभमन गिल की अगुआई में भारत एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने से सिर्फ सात विकेट दूर है, और ये जीत एजबेस्टन में भारत की पहली जीत भी होगी। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत है और उसके पास सिर्फ सात विकेट हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 06, 2025 • 11:36 AM

दूसरी ओर, भारत ने अब तक लगभग सब कुछ सही किया है और आखिरी दिन उन्हें सिर्फ मौसम का साथ चाहिए होगा। एजबेस्टन में बारिश भारत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है क्योंकि बीबीसी और एक्यूवेदर दोनों के अनुसार, 5वें दिन सुबह-सुबह बारिश होने की उम्मीद है। स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे के आसपास बारिश की संभावना 79% है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, पूर्वानुमान और भी उत्साहजनक होता जाएगा और दोपहर 1 बजे तक संभावना घटकर 22% रह जाएगी।

मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाला है, जिसका मतलब है कि पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ सकता है। संभावित रूप से लंच के बाद तक शुरू होने में देरी हो सकती है। हालांकि इससे भारत का गेंदबाजी समय कम हो जाएगा, लेकिन इससे उनकी संभावनाएं पूरी तरह खत्म नहीं होंगी।लगातार बादल छाए रहने और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चलने के साथ तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। ये स्थितियां भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए काफी मददगार हो सकती हैं, जिससे गेंद को हर जगह घूमने का मौका मिलेगा। सीम, स्विंग और दबाव, भारत के पास सभी जरूरी उपकरण होंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड के लिए ये मैच ड्रॉ करवाना किसी जीत से कम नहीं होगा और वो पांचवें दिन किसी चमत्कार या मूसलाधार बारिश की उम्मीद कर रहे होंगे। जबकि भारतीय टीम और फैंस प्रार्थना कर रहे होंगे कि मौसम आखिरी दिन भारत का साथ दे और शुभमन गिल की टीम पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दे।

Advertisement
Advertisement