England vs New Zealand 4th ODI, Dream 11 Team: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से 2-1 से आगे है, ऐसे में यह मुकाबला मेहमान टीम न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मैच होगा। अगर कीवी टीम यहां जीत हासिल करती है तो यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी, वहीं अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाती है तो वह 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।
इस मुकाबले में आप बेन स्टोक्स पर दांव खेल सकते हैं। यह इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के लिए 3 मैचं में 78.33 की औसत से कुल 235 रन बना चुका है। स्टोक्स सीरीज में अब तक एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 124 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 182 रन ठोके थे। उनकी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेंट बोल्ट या लियाम लिविंगस्टोन को चुन सकते हैं।
ENG vs NZ 4th ODI Match Details: