इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड को हराया जाए और 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए। लेकिन, इस मैच की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए पनौती लग चुकी है। ऐसा हम नहीं फैंस कह रहे हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मरैस इरास्मस और कुमार धर्मसेना को ऑन-फील्ड अंपायर नामित किया गया है। श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना वही अंपायर हैं जो न्यूजीलैंड टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में सबसे बड़ी पनौती साबित हुए थे। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर कुमार धर्मसेना ना होते तो न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप जीत जाती।
कुमार धर्मसेना ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को ओवरथ्रो पर रन दिया था जिसको लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। बहरहाल वो किस्सा पुराना हो चुका है लेकिन शायद ही कोई उसे भूला हो। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने ट्वीट कर इसपर रिएक्ट भी किया है। ग्रांट इलियट ने लिखा, 'अंपायर धर्मसेना आज कर्ज चुकाएगा।'
Umpire Dharmasena owes us tonight! #backtheblackcaps #5not6 #superover #ENG VS #NZ #WCT20
— Grant Elliott (@grantelliottnz) November 10, 2021
New Zealand seeing the name of Kumar Dharmasena pic.twitter.com/mJQmPqUhAJ
— Lucky(@LBerojya) November 9, 2021
New Zealand seeing the name of Kumar Dharmasena pic.twitter.com/mJQmPqUhAJ
— Lucky(@LBerojya) November 9, 2021