Cricket Image for ENG vs PAK, 3rd T20I: जेसन रॉय की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 (Image Source: Google)
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमानों को हराते हुए इस टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके तथा 3 छक्के जमाए। इसके अलावा फखर जमान ने 24 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से स्पिनर आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। मोईन अली के खाते में एक विकेट गया।