Cricket Image for ENG vs SA Jonny Bairstow hits four off Kagiso Rabada yorker ball (Jonny Bairstow)
England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान अफ्रीका ने अंग्रजों को 58 रनों से शिकस्त दी। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से दबाव में दिखी और एक के बाद एक विकेट खोने के चलते इस लक्ष्य से कोसों दूर रह गई। हालांकि, मैच के दौरान नंबर 5 पर बैटिंग करने आए इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने गजब का शॉट खेला जो शायद ही आपने कभी देखा हो।
इस शॉट को क्या नाम दूं: जॉनी बेयरस्टो ने कागिसो रबाडा द्वारा फेंके जा रहे 15वें ओवर की पहली गेंद पर गजब का चौका जड़ा। इस शॉट को किस नाम से पुकारें? इसका क्या नाम रखें? ये आप ही तय कर लें। एक यॉर्कर जिसे बेयरस्टो ने आखिरी सेकंड में अंजाम पर पहुंचाया। रबाडा ने जबर यॉर्कर गेंद फेंकी थी लेकिन, बेयरस्टो तो बेयरस्टो हैं।
यह भी पढ़ें:
| 5 क्रिकेटर जिनका बचपन हदपार गरीबी में बीता, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी |