ENG vs SL, 2nd T20I : 4 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाकर अंग्रेज कर रहे थे संघर्ष, इस बल्लेबाज ने दिलाई 5 विकेट से जीत
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों ओपनर 18 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुसल परेरा(21) और कुसल मेंडिस(39) ने पारी को संभाला और लंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इन दोनो के अलावा अंत के ओवरों में इसुरु उदाना ने भी 19 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों के प्रयास से श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए।
Trending
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सैम कुरेन और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट गया।
बारिश के कारण से डकवर्थ लुईस के आधार पर इंग्लैंड को 18 ओवरों में 103 रनों का लक्ष्य मिला।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक समय ऐसा लग रहा था कि ढ़ेर हो जाएगी। टीम के 4 विकेट 36 रन पर ही चले गए लेकिन इसके बाद सैम बिलिंग्स(24 रन) और लियाम लिविंगस्टोन(29 रन) ने पारी को संभाला और इसके बाद सैम कुरेन ने 16 रनों का योगदान दिया जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को 16.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा बिनुरा फर्नांडो और इसुरु उदाना के खाते में एक-एक विकेट गया।
लियाम लिविंगस्टोन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।