ENG vs SL 2nd T20i - England beat Sri Lanka by 5 wickets (Image Source: Google)
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों ओपनर 18 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुसल परेरा(21) और कुसल मेंडिस(39) ने पारी को संभाला और लंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इन दोनो के अलावा अंत के ओवरों में इसुरु उदाना ने भी 19 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों के प्रयास से श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सैम कुरेन और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट गया।