England vs Sri Lanka 2nd Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 29 अगस्त को भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 बजे से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप क्रिस वोक्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। वोक्स आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 33 रन भी ठोके थे। वो टेस्ट क्रिकेट में 52 मैचों में इंग्लैंड के लिए अब तक 1921 रन और 166 विकेट चटका चुके हैं ऐसे में वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे।
उपकप्तान के तौर पर आप जेमी स्मिथ को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और उन्होंने पिछले मैच में एक शतक ठोकते हुए कुल 150 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में वो 4 मैचों की 6 इनिंग में कुल 357 रन ठोक चुके हैं।