England vs Sri Lanka 3rd Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 06 सितंबर से भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 बजे से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकता है। ये भी जान लीजिए कि जो रूट का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आग उगल रहा है। वो 2 मैचों की 4 इनिंग में अब तक 116.66 की औसत से कुल 350 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप गस एटकिंसन को चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी सीरीज में अब तक 152 रन और 11 विकेट चटका चुका है।