England vs West Indies 3rd Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 को भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 बजे से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। वोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक 2 मैचों में 72 रन औऱ 7 विकेट चटका चुके हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। वोक्स के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 50 मैचों में 1826 रन और 156 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप ओली पोप को चुन सकते हो। पोप ने टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों की 3 इनिंग में 76.33 की औसत से 229 रन बनाए हैं। वो एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 45 मैचों की 80 पारियों में 2680 रन दर्ज हैं।