England Women vs New Zealand Women 3rd ODI Dream11 Prediction: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 03 जुलाई 2024 को भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सोफी एक्लेस्टोन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये स्पिन गेंदबाज़ वनडे क्रिकेट में अब तक इंग्लैंड के लिए 66 मैचों में 108 विकेट चटका चुकी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में भी सोफी एक्लेस्टोन ने 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मैया बाउचियर को चुन सकते हो। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में 167 रन ठोके हैं।
ENG-W vs NZ-W 3rd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी