इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरा मुकाबला रविवार, 01 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन चोटिल होने के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ECB ने खुद अपने आधिकारिक बयान से इस खबर की पुष्टि की है। ECB ने कहा कि जेमी ओवरटन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे के दौरान दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए जेमी ओवरटन की रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा नहीं की है।
Frustration for @JamieOverton
— England Cricket (@englandcricket) May 31, 2025
Read more