Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs Eng: 'गायब रहा स्वाद, तीन दिन तक फटता रहा सिर', कोरोना से लड़ते-लड़ते टूट गए थे मोइन अली

India vs England: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं। मोइन अली का इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचने पर COVID-19 के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 31, 2021 • 12:53 PM
Cricket Image for  Ind vs Eng England All Rounder Moeen Ali Shares His Covid Experience
Cricket Image for Ind vs Eng England All Rounder Moeen Ali Shares His Covid Experience (Moeen Ali (image source: google))
Advertisement

India vs England: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं। मोइन अली का इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचने पर COVID-19 के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आया था। मोइन अली ने कहा कि वह कामना करेंगे की किसी के भी साथ ऐसा न हो। मोइन ने कोविड के अपने अनुभव को शेयर किया है।

मोइन ने कहा, 'कुछ दिनों के लिए मुझे स्वाद आना बंद हो गया था, तीन दिनों के लिए सिर दर्द के साथ ही शरीर में बहुत दर्द था और थकान थी। मैंने अपने जीवन में पहले कभी इस तरह की थकान का अनुभव नहीं किया है। यह तीन दिन बहुत कठिन लग रहा था हालांकि बाकी सब ठीक था। जब शुरुआत में मेरे साथ ऐसा हुआ तो मुझे लगा कि अगले पांच दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे, मैं खांसी और बुखार नहीं चाहता था और शुक्र है कि सब ठीक रहा।'

Trending


मोईन अली ने आगे कहा, 'विशेष रूप से पिछले चार दिन बहुत कठिन थे। मैं ठीक महसूस कर रहा था लेकिन मैं सिर्फ एक कमरे में फंसा था। ये कठिन था। मैंने किसी तरह से इस वक्त को गुजार दिया और इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा, बस मैंने समय का इस्तेमाल समझदारी से किया। मैं बड़ा आस्तिक हूं मुझे विश्वास है कि कठिनाई आने के बाद हमेशा आसानी आती है। उम्मीद है कि इसके बाद कुछ आसानी आएगी।'

मोईन अली ने की लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील: मोईन अली ने कहा कि जब कभी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी तब मैं इसे जरूर लगवाऊंगा। मेरे अलावा मेरे परिवार के सभी सदस्य भी वैक्सीन जरूर लगवाएंगे। मैं लोगों से तहे दिल से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीन लगवाएं।


Cricket Scorecard

Advertisement