Advertisement
Advertisement
Advertisement

Liam Livingstone ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में चौकों-छक्कों से 54 रन ठोककर रचा इतिहास, 52 साल में दूसरी बार बना ऐसा रिकॉर्ड

England vs Australia 4th ODI: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। नंबर 6 पर...

Advertisement
England allrounder Liam Livingstone creates history in fourth odi vs Australia
England allrounder Liam Livingstone creates history in fourth odi vs Australia (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2024 • 10:53 PM

England vs Australia 4th ODI: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे लिविंगस्टोन 229.63 की स्ट्राईक रेट से 27 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी इस पारी में 10 गेंदों में 54 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रज के जरिए ही बनाए। इस तूफानी पारी के साथ लिविंगस्टोन ने खास रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2024 • 10:53 PM

लॉर्ड्स में सबसे तेज अर्धशतक

Trending

लिविंगस्टोन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो लॉर्ड्स में किसी भी खिलाड़ी द्वारा वनडे में जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। 

एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी की

लिविंगस्टोन लॉर्ड्स में एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।  उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी की है, जिन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में सात छक्के लगाए थे। 52 साल में ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। 

बता दें कि बारिश के कारण इस मुकाबले को 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पहली पारी के आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन ने 28 छक्के जड़े। जो कि किसी भी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे खराब ओवर है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 5 केट के नुकसान पर 312 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है।  लिविंगस्टोन के अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंदों में 87 रन, बेन डकेट ने 62 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।  वहीं जेमी स्मिथ ने 39 रन का योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement