Advertisement

द हंड्रेड : ओवल इनविंसिवल्स में भाई सैम के साथ खेलेंगे टॉम कुरेन

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरेन (Tom Curran) अगले साल होने वाले नए प्रारूप के टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में अपने भाई सैम कुरेन (Sam Curran) के साथ द ओवल इनविंसिवल्स में खेलते हुए नजर आएंगे। टॉम चोटों से उबर...

Advertisement
 England allrounder Tom Curran joins brother Sam Curran at Oval Invincibles in hindi
England allrounder Tom Curran joins brother Sam Curran at Oval Invincibles in hindi (Tom Curran)
IANS News
By IANS News
Nov 27, 2020 • 04:37 PM

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरेन (Tom Curran) अगले साल होने वाले नए प्रारूप के टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में अपने भाई सैम कुरेन (Sam Curran) के साथ द ओवल इनविंसिवल्स में खेलते हुए नजर आएंगे। टॉम चोटों से उबर कर वापस आ रहे हैं और उन्होंने 2020 में इंग्लैंड टीम में वापसी की थी।

IANS News
By IANS News
November 27, 2020 • 04:37 PM

टॉम ने एक बयान में कहा, 'मैं ओवल इनविंसिवल्स के लिए खेलने को उत्साहित हूं। मुझे ओवल पर खेलना पसंद है। द हंड्रेड के पहले सीजन में अपने घरेलू मैदान पर खेलना खास है। मुझे लगता है कि द हंड्रेड काफी रोचक टूर्नामेंट है और मैं इसके लिए तैयार हूं। हम एक मजबूत टीम बना रहे हैं जिसमें अच्छे स्थानीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारा ग्रीष्मकाल अच्छा रहेगा।'

Trending

बता दें कि आठ टीमों का यह टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि ये एक नए तरह का प्रारूप है। इस नए प्रारूप में प्रति पारी 100 गेंदें ही फेंकी जाएंगी। पुरुष और महिला दोनों वर्गो में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों भाई इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement