Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 944 विकेट लेने वाले दिग्गजों की हुई वापसी

England vs New Zealand Test 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नए कप्तान बेन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 18, 2022 • 14:22 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 944 विकेट लेने वाले दिग्गजों की हुई
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 944 विकेट लेने वाले दिग्गजों की हुई (Image Source: Twitter)
Advertisement

England vs New Zealand Test 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड की वापसी हुई है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में एंडरसन औऱ ब्रॉड इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं था। इस सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि एंडरसन और ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए एक साथ खेलते हुए 944 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। 

Trending


यॉर्कशायर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

23 साल के हैरी ब्रूक ने काउंटी चैंपियन की डिवीजन 1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 151.60 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए थे. जिसमें तीन शतक औऱ चार अर्धशतक शामल हैं। ब्रूक ने इस साल जनवरी में इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। 

वहीं मैथ्यू पॉट्स इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 35 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 2 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में और तीसरा और आखिरी टेस्ट 23 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, जैक लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट


Cricket Scorecard

Advertisement