Eoin Morgan (Twitter)
लंदन, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स को 14 सदस्यीय टीम से आराम दिया है और उनकी जगह डेविड मलान और सैम बिलिंग्स को शामिल किया है।
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मलान और बिलिंग्स पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे। मलान ने अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है। बिलिंग्स ने 18 मैचों में अब तक 209 रन ही बनाए हैं।
बटलर और स्टोक्स के अलावा जैसन रॉय भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।