England Test Team vs Zimbabwe: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें एक 318 फर्स्ट क्लास विकेट चटकाने वाला अनकैप्ड प्लेयर भी शामिल है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में 13 सदस्य चुने गए हैं जिसमें से एक खिलाड़ी Essex के तेज गेंदबाज़ सैम कुक हैं जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 88 मैचों में 318 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। इतना ही नहीं, सैम कुक के नाम 15 लिस्ट ए मैचों में 17 विकेट और 84 टी20 मैचों में 92 विकेट भी दर्ज हैं।
Welcome, Sam Cook!
— England Cricket (@englandcricket) May 2, 2025
County: Essex
First Class Wickets: 318
Average: 19.77
Serious numbers pic.twitter.com/5IYWovmeBC
गौरतलब है कि इंग्लिश टीम में सैम कुक के अलावा जॉर्डन कॉक्स को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला। आपको बता दें कि 24 वर्षीय जॉर्डन कॉक्स एक विकेटकीपर बैटर हैं जो कि इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 वनडे मैचों में 22 रन और 2 टी20 मैचों में 17 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके पास 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 3449 रन, 7 लिस्ट ए मैचों में 120 रन और 135 टी20 मैचों में 2801 रन दर्ज हैं।
Who are you most excited to see in action this summer? #ENGvZIM | #EnglandCricket pic.twitter.com/hfkH862LEM
— England Cricket (@englandcricket) May 2, 2025