Advertisement
Advertisement
Advertisement

जोस बटलर ने दिए संकेत,कोरोना संकट के बीच कब इंग्लैंड क्रिकेट टीम कब शुरू करेगी ट्रेनिंग

लंदन, 14 मई | इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि अगर माहौल सुरक्षित रहा तो आने वाले कुछ सप्ताहों में खिलाड़ी थोड़ी बहुत ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। इंग्लैंड में कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 14, 2020 • 10:29 AM
Jos Buttler
Jos Buttler (IANS)
Advertisement

लंदन, 14 मई | इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि अगर माहौल सुरक्षित रहा तो आने वाले कुछ सप्ताहों में खिलाड़ी थोड़ी बहुत ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। इंग्लैंड में कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं।

बटलर ने कहा है कि खिलाड़ी जब भी मैदान पर वापसी करेंगे, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा।

Trending


बीबीसी ने बटलर के हवाले से लिखा है, "मैं पढ़ और सुन रहा हूं कि चीजें शुरू हो सकती हैं, अगले एक-दो सप्ताह में।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शुरूआत में निजी ट्रेनिंग करनी होगी वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मानते हुए। हो सकता है कि सिर्फ खिलाड़ी और कोच ट्रेनिंग पर हों। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे कोई तो मिलेगा जो मुझे गेंदबाजी करेगा।"

उन्होंने कहा, "हम लोग अलग रहेंगे और अपनी-अपनी कारों में सफर करेंगे। हम सीधे नेट्स पर जाएंगे और फिर चले जाएंगे।"

बटलर ने कहा कि खिलाड़ियों की वापसी के लिए माहौल एकदम सुरक्षित होना चाहिए।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "हम अपने दम पर फैसले ले सकते हैं। अगर हम खुश नहीं हैं, सहज नहीं हैं तो हम पर कुछ करने का दवाब नहीं है। यह हर किसी के लिए अलग हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि वह लोग एक सुरक्षित माहौल बनाकर देंगे जिसमें हर कोई सहज महसूस कर सके। यह लगातार बेहतर होने वाली स्थिति है। जितनी ज्यादा जानकारी हमें मिलेगी, हम उतने ही फैसले ले सकेंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement