Ashes 2025-26: Harry Brook के पास इतिहास रचने का मौका, मेलबर्न में पहली पारी में 7 रन बनाते ही बना द (Image Source: Google)
Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
ब्रूक ने 33 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 54.41 की औसत से 2993 रन बनाए हैं। इस मैच की पहली पारी में 7 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे और इंग्लैंड के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगा।
फिलहाल यह रिकॉर्ड डेनिस कॉम्पटन के नाम है, जिन्होंने 57 पारियों में यह कारनामा किया था। 52 पारी के साथ हर्बर्ट सटक्लिफ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।