जो रूट के पास क्राइस्टचर्च टेस्ट में इतिहास रचने का मौका,147 साल में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं ब (Image Source: AFP)
New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (28 नवंबर) से क्राइस्टचर्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
150 टेस्ट मैच
रूट के टेस्ट करियर का यह 150वां मैच होगा। वह इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले इंग्लैंड के चौथे और दुनिया के दसवें क्रिकेटर बन जाएंगे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड औऱ एलिस्टर कुक ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।