England vs Australia 1st T20I: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (11 सितंबर) को साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान फिल सॉल्ट (Phil Salt) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सॉल्ट अगर इस मैच में 115 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सॉल्ट ने 31 टी-20 इंटरनेशनल की 29 पारियों में 35.40 की औसत से 885 रन बनाए हैं। उनके पास पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ने का मौका होगा। इन दोनों दिग्गजों ने 32-32 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। 24 पारी के साथ डेविड मलान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
उनसे पास इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार (31 पारी) को भी पछाड़ने का मौका होगा।