पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के लिए बीते कुछ महीने बिल्कुल अच्छे नहीं रहे थे लेकिन जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तो उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से लय में लौटने के संकेत दिए। रऊफ ने अपने कोटे के चार ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए लेकिन जब वो अपना पहला ओवर करने आए तो विल जैक्स ने उनकी जमकर कुटाई की और उनके पहले ही ओवर से 17 रन लूट लिए।
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले विल जैक्स ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर राउफ पर आक्रमण कर दिया। रऊफ ने गेंद बिल्कुल जैक्स के स्लॉट में डाली और जैक्स ने अपना पोज़ बरकरार रखते हुए उसे मिड-ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। जैक्स का ये छक्का देखकर फैंस को विराट कोहली के आइकॉनिक छक्के की भी याद आ गई क्योंकि विराट ने भी छक्का मारने के बाद पोज़ को कुछ ऐसे ही होल्ड किया था।
Hold. The. Pose
— England Cricket (@englandcricket) May 25, 2024
Live score/clips: https://t.co/Ad8Vmllvyb
#ENGvPAK Will Jacks pic.twitter.com/hPR0JDDAjV
हालांकि, हारिस ने इस छक्के का बदला लेने में ज्यादा देर नहीं लगाई और जैक्स को शादाब खान के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। जैक्स के अलावा हारिस ने खतरनाक जोस बटलर को भी आउट किया। इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 4 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के इस दूसरे मैच में कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के तूफानी अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान इंग्लैंड ने 1-0 बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और अब पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।