4th ODI: सिर्फ 58 रन में गिरे ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 186 रन की महाजीत दर्ज की सीरीज बराबर
England vs Australia 4th ODI Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2...
England vs Australia 4th ODI Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की यह चौथी सबसे बड़ी हार है। बता दें कि बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 39 ओवर प्रति पारी किया गया था।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे कप्तान हैरी ब्रूक, जिन्होंने 58 गेंदों में 87 रन (11 चौके और 1 छक्का) की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा बेन डकेट ने 62 गेदों में 63 रन ( 6 चौके और 1 छक्का), वही नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में नाबाद 62 रन ( 3 चौके, 7 छक्के) की तूफानी पारी खेली।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
England Make it 2-2 in Lord's!#ENGvAUS pic.twitter.com/fpCTUCRn4s
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 27, 2024
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 24.4 ओऴर में 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड ने 34 रन औऱ मिचेल मार्श ने 28 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। मार्श और हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 68 रन की साझेदारी की थी। फिर अगले 58 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए।
इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू पॉट्स ने 4 विकेट, ब्रायडन कार्से ने 3 विकेट, जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट और आदिल रशीद ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का पांचवां औऱ निर्णायक वनडे रविवार (29 सितंबर) को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।